बाहर से आई वीरेन्द्र चाचा, वीरेन्द्र चाचा.....की आवाज, बाहर निकला भतीजा, नकाबपोश बदमाशों ने मार दी गोली



संजीत सिंह

मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में शनिवार की शाम  घर के दरवाजे पर चढ़कर दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

कबीरपुर गांव निवासी विरेन्द्र राम गांव से बाहर सिवान में मकान बनाकर परिवार सहित निवास करते हैं। इस समय उनकी तबीयत खराब चल रही है। उनका हालचाल लेने के लिए गांव से उनका भजीता सन्नी कुमार गौतम उम्र 26 वर्ष पुत्र रविन्द्र राम आया था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आएं और वीरेन्द्र चाचा वीरेन्द्र चाचा की पुकार लगाई घर से बाहर वीरेन्द्र न आकर भजीता सन्नी कुमार गौतम निकला, तो तुरंत हमलावरों ने उसके उपर दो गोली झोंक दिया। 

जिसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। परिजन अभी कुछ समझ पाते तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश पाल घायल युवक को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना हुए। इधर घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटनास्थल पर सीओ कासीमाबाद महिपाल पाठक सहित कई थानो कि पुलिस व एसओजी प्रभारी श्यामजी यादव पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिये। इस संबंध में सीओ कासीमाबाद महिपाल पाठक ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का प्रतित हो रहा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम प्रधान पति हत्‍याकांड का नहीं हो सका अब तक खुलासा

अभी एक घटना का पर्दाफाश नहीं तब तक दूसरी घटना घट गई, मालूम हो कि 12 नवंबर कि शाम को इसी तरफ कि घटना लहुरापुर गांव में घटी। जिसमें दरवाजे पर ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पति संतोष राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई और आज खुलासा नहीं हुआ, जो पुलिस कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा