एनटपीसी रिहंद के कोल मिल में कोयला ढहने से संविदा श्रमिक की मौत से हड़कंप, परिजनों का हंगामा

कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग



शशिकांत चौबे

बीजपुर/सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्टेज वन कोल मिल में चल रहे अनुरक्षण कार्य के दौरान ऊपर से भारी मात्रा में कोयला गिरने स एक संविदा श्रमिक की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही सीआईएसएफ एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में घायल श्रमिक को चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जाचं कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। दर्दनाक हुई मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक एसबी यादव ने बताया कि रामधनी गुप्ता 48 पुत्र चतुरी निवासी शांति नगर बीजपुर स्थानीय परियोजना में कार्य करने के लिए गया हुआ था। स्टेज वन के कोल मिल में श्रमिक नीचे काम कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से भारी मात्रा में कोयला गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। गंभीर हालत में श्रमिक को एनटीपीसी धन्वंतरी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक निरीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। उधर श्रमिक की मौत से आका्रेशित परिजन शव को लेकर थ्के सामने हंगामा करने लगे उनके परिजनों का आरोप है कि उसकी दुर्घटना से नहीं हत्या की गई है। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौत का कारण प्रथम दृष्टया दुर्घटना लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। परिजन जो भी तहरीर देंगे, उस आधार पर जाँच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी। उधर संविदाकार ने मृत श्रमिक के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद करते हुए परिवार के सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।











Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार