चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा



वैभव मिश्रा

चकिया/चंदौली। नगर के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी में अपनी गलत हरकतों और आईपीएल की तलब के चलते छोटे भाई ने अपने भाभी के लाखों रुपए मूल्य के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिस मामले को लेकर बड़े भाई विकास ने घटना के बाबत तहरीर कोतवाली पुलिस को मंगलवार को दी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को धर-दबोचा। पुलिस ने उसके पास से आभूषण को भी जब्त कर लिया। बुधवार की दोपहर एएसपी नक्सल अनिल कुमार ने मामले का खुलासा कर जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 निवासी पेशे से रेस्टोरेंट संचालक विकास की पत्नी ललिता के आलमारी में लाखों रुपए के गहने और 14 हजार रुपये नकदी पर उसी के देवर शंभूनाथ ने हाथ साफ कर दिया। उसने गहनों को अलग-अलग ज्वेलर्स के यहां ओने पौने दाम में बेचकर प्राप्त पैसे को आईपीएल के सट्टे में लगाने के साथ ही अन्य बुरी आदतों में खर्च कर दिया। 

बताया कि करवा चौथ के 1 दिन पूर्व विकास की पत्नी ललिता ने आलमारी को खोलकर कर गहना देखने लगी तो वहां बैग में गहनों के नहीं होने पर उनके होश उड़ गए। मामले की जांच के पकड़े गए आरोपी ने चोरी में संलिप्त भाई शंभूनाथ के होने की पुष्टि हुई। शंभू की निशानदेही पर पुलिस ने सोने की झुमकी एक सेट, सोने की चैन एक पीस, सोने का मांग टीका एक पीस, सोने की नथनी एक पीस और सोने का मंगलसूत्र लॉकेट के साथ एक पीस बरामद कर लिया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार