हीरो गायब मोड आन में स्टंटमैन की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे अभिषेक निगम




डाॅ. दिलीप सिंह

इंदौर। सोनी सब अपना बहुप्रशिक्षित शो हीरो- गायब मोड आॅन को लॉन्च करने के लिए बिलकुल तैयार है, इस तरह के प्रभावित और शानदार शो को इससे पहले कभी नहीं देखा गया है, इस शो में अभिषेक निगम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह एक आम स्टंटमैन वीर की शानदार कहानी है, जो अपने पिता को ढूंढ़ने के लिए उसके मिशन पर है। यह सफर, हर कदम पर और भी ज्यादा दिलचस्प होता जाएगा क्योंकि अंगूठी के माध्यम से श्हीरोश् को उसकी अदृश्य शक्तियों को समझने का पहली बार मौका मिलेगा, जिसकी चाह शैतानी एलियंस को भी है।

 अभिषेक निगम ने इस खास भूमिका के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की और उन्होंने अपने अनोखे अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ष्एक कलाकार के रूप में मैं जो भूमिका निभा रहा हूं उसके साथ पूरा न्याय करना पसंद करता हूं। हीरो-गायब मोड़ आॅन में, मेरा किरदार, वीर, फिल्मों में डबल स्टंट करता है, जबकि मेरी सुपरहीरों की भूमिका के लिए भी मुझे बहुत सारे स्टंट करने होते हैं।  मैं अपने सारे स्टंट्स को खुद ही करना चाहता हूं और जितना हो सके मेरे किरदार को रियल बनाना चाहता हूं। 

उन्होंने आगे कहा, ष्मैं हमेशा खेलकूद में रहा हूं क्योंकि मैं पूर्व टेनिस प्लेयर रह चूका हूं और साथ ही डांस भी करता था। हालांकि, मेरी पढ़ाई की वजह से, मुझे अपनी सभी एक्स्ट्रा एक्टिविटीज और शौक पर रोक लगानी पड़ी। अब चुनौती सामने है- क्योंकि मैं स्पोर्ट्स में बहुत एक्टिव व्यक्ति नहीं हूं, इसलिए मैंने अपनी लचकपन और ताकत को काफी हद तक खो दिया है। जब मुझे यह भूमिका मिली, तो मेरा पहला लक्ष्य था कि मैं इसे वापिस पा सकूं। इसी चीज के लिए और इसे दूसरे स्तर पर ले जाने के लिए, मैं फ्लिप, किकबॉक्सिंग और पार्कौर सीख रहा हूं।



सुपरहीरो के पास है गायब होने की शक्ति 

मुंबई। पहले कभी नहीं देखे गये एक आश्चर्य के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि सोनी सब ने इस साल के अपने मेगा-लॉन्च हीरो- गायब मोड आॅन की घोषणा कर दी है। यह एक गायब होने वाले एक सुपरहीरो की दिलचस्पा कहानी है। अत्यटधिक रोमांच और दमदार कथानक के साथ यह शो दर्शकों को खुश करने का वादा करता है। हीरो- गायब मोड आॅन 7 दिसंबर को लॉन्च होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे किया जायेगा। हीरो- गायब मोड आॅन एक आम आदमी वीर (अभिषेक निगम) और अपने पिता को ढूंढने की उसकी तलाश की बेजोड़ यात्रा है। वीर का जीवन उस समय बेहद रोमांचक हो जाता है, जब उसे एक चमत्कारी अंगूठी मिलती है। इस अंगूठी की खासियत यह है कि इसे पहनने वाला गायब हो जाता है। 

इस अंगूठी को सिर्फ वही पहन सकता है, जिसमें दया, साहस, निस्वार्थता, महानता और संवेदना जैसे गुण हों। लेकिन यह अंगूठी पहनने वाले को भ्रष्ट और पापी भी बना सकती है। पर वीर उसकी शक्ति का इस्तेमाल अच्छाई के लिये करने का फैसला करता है और हीरो बन जाता है। हालांकि, वीर की इस अंगूठी पर दूसरी दुनिया के दुष्टल एलियंस की नजर भी है और यही से मानवता को बचाने की एक हीरो की असली चुनौती शुरू होती है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार