चंदौली में चलती ट्रक में लगी आग, धूं-धूं कर जला कबाड़ लदा ट्रक, जान बचाकर भागे चालक-खलासी



जावेद अंसारी

चंदौली। जनपद के सैयदराजा थानान्तर्गत जेठमलपुर गांव के पास कबाड़ा लदी चलती ट्रक में आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रक में आग लगने की जानकारी होते ही चालक और खलासी जान बचाकर कूद भागे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में संबंध में जानकारी ली। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना से एक ट्रक कबाड़ा लादकर हरियाणा जा रहा था। इस बीच सैयदराजा के जेठमलपुर गांव के पास ट्रक के पिछले पहिये का टायर अचानक फट गया। जिससे उठी चिंगारी से ट्रक के कबाड़े में आग लग गई। जो कि पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। इसकी जानकारी जैसे ही चालक और खलासी को हुई वें ट्रक से कूद जान बचाकर भागे। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से ट्रक खाक हो चुका था।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो