खेत में गये थे परिजन, घर में अकेले खेल रहे आठ वर्षीय मासूम की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कम्प

एसपी मौके पर पहुंचे, डॉग स्क्वायड के साथ खंगाले गये सबूत



अनीस अख्तर/राजमणि पांडेय

गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के बदरी गांव में एक आठ वर्षीय मासूम बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है। डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी। एसपी राम बदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। 

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरी निवासी राम केवल का आठ वर्षीय पुत्र परमेश्वर घर के बाहर खेल रहा था। परिजन धान की फसल की मड़ाई के लिए खेत में गये हुए थे। इसी दौरान उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी। और शव को चारपाई पर रखकर चादर से ढ़क दिया गया है। परिजनों पर इस घटना से वज्रपात सा आ गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। डॉग स्क्वायड के साथ स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद एसपी राम बदन सिंह भी मौके पर पहुंच गये। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरी गांव में हुई इस घटना से सनसनी फैल गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों द्वारा गांव के कुछ लोगों पर आशंका जताई जा रही है।



पुलिस करती त्वरित कार्रवाई तो शायद ना होती हत्या

गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के बदरी गांव में परमेश्वर नामक आठ वर्षीय मासूम बालक की गला रेतकर की गयी हत्या की घटना के बाद डाग स्क्वायर्ड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस गांव में सच खंगालने में जुटी है। परिजनों की मानें तो दलित रामकेवल से किसी से विवाद हुआ था। राम केवल सुबह थाने पर भी पहुंचा था। यदि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर देती तो शायद यह घटना ना होती। 

दरअसल, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरी निवासी राम केवल का आठ वर्षीय पुत्र परमेश्वर घर के बाहर खेल रहा था। घर के लोग कटाई मंडाई में लगे थे। इसी दौरान उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार