एक युवक की तीन पत्नियों ने एक साथ रखा करवा चौथ का व्रत, तीनों हैं सगी बहन, पति को मानती है दिव्य पुरूष



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। बुधवार को पूरे भारत में पूरे धूमधाम के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने दिन भर व्रत रखने के बाद पति के हाथ पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा। इन सब के बीच चित्रकूट का एक परिवार चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक पति की तीन पत्नियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। 

चित्रकूट निवासी कृष्णा को तीन सगी बहनों ने 12 साल पहले पति के रूप में स्वीकार किया। तब लेकर आज तक तीनों बहनों पर परस्पर प्यार देखा गया है। तीनों ही एक साथ रहती है और अपने पति की सेवा भी करती है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली तीन सगी बहनें शोभा, रीना और पिंकी अपने पति कृष्णा को राजा दशरथ का अवतार मानती है। उनका कहना है कि उनके पति एक दिव्य पुरूष है। महाकाली से मिली शक्ति के दम पर वें तीनों इस दुनिया में यह मिसाल देना चाहती है कि अगर स्त्री चाहे तो वें एक सामान्य पुरुष को राजा दशरथ जैसा बना सकती है। तीनों बहनों के दो-दो बच्चे हैं। और वें अपनी आपस में परस्पर प्रेम से एक साथ रहती है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार