लॉकडाउन में घर लौटे मजदूर की मंदिर परिसर में पेड़ से लटकती मिली लाश, सनसनी



अजय सिंह उर्फ राजू

गाजीपुर। लाकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी का शव गांव के ही एक मंदिर परिसर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्दश गाँव स्थित छेदी बाबा मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह मुहल्ले की एक लड़की तुलसी पूजन के लिए पत्ता लेने गई थी। 

परिसर में लगे पेड़ से युवक का शव लटका देख चीखने लगीं। इस बात की जानकारी होते ही लोगों की काफी भीड़ लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दिलिप सिंह व गोराबाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि  रंजीत साहनी उर्फ भुल्लू 19 वर्ष पुत्र लल्लन साहनी मजदूरी का काम करता था। लाकडाऊन के दौरान घर लौटा था। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि रंजीत की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। वही दिलिप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार