छठ पूजा की व्रती महिलायें व परिजन ध्यान दें, कोरोना संकट को देखते हुए एसडीएम ने की खास अपील, गाइड लाइन जारी

कोराेेना संकट कम जरूर हुआ पर समाप्त नहीं, रखें विशेष ध्यान-अजय मिश्रा



वैभव मिश्रा

चकिया/चंदौली। कोरोना संकट के बीच आयोजित छठ पूजा को लेकर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा ने बुधवार को व्रती महिलाओं व उनके परिजनों से खास अपील की है। उन्होंने छठ पूजा को लेकर गाइड लाइन जारी करते हुए कहा कि कोरोना का संकट भले ही कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुुुआ, इसलिए भीड़भाड़ वाले आयोजनों के साथ सार्वजनिक जगहों पर हमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके पहले एसडीएम/नगर पंचायत प्रशासक ने ईओ मेंहीलाल के साथ मां काली मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। 

व्रती महिलाओं व उनके परिजनों से खास अपील

एसडीएम ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए यथासंभव व्रती महिलायें घर के निकट या घर पर ही त्योहार मनायें।

घाटों पर आने वाली व्रती महिलायें और उनके परिजन मॉस्क के साथ ही पहुंचे। 

पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाये। 

पूजा स्थल और घाटों के पास अनावश्यक भीड़ ना लगाया जाये। 

घाटों पर महिलायें गहरे पानी में ना उतरे। 

सभी व्रती महिलायें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए व्रत को सम्पन्न करें। 



स्थानीय निकायों के लिए शासन की यह है गाइड लाइन

छठ पूजा के पारंपरिक स्थानों पर निकाय द्वारा समुचित व्यवस्था की जाये।

नदी और तालाब किनारे साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। 

घाटों पर महिलाओं के लिए चेंज रूम की समुचित व्यवस्था की जाये। 

आयोजन स्थलों पर एंबुलेंस व चिकित्सकीय टीम की तैनाती की जाये। 

सतत निगरानी के लिए समुचित महिला कांस्टेबलों के साथ समुचित संख्या में पुलिस टीम की तैनाती व सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये।

पूजा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आयोजन समितियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाये। 

आयोजन स्थल को पूरी तरह से सेनेटाइज कराने के साथ ही स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये।

सोशल डिस्टेंस का पालन कराना आयोजक की जिम्मेदारी होगी। 



आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

एसडीएम अजय मिश्रा ने ईओ मेंही लाल के साथ काली मंदिर परिसर का निरीक्षण कर पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए घाटों पर 2-2 गज की दूरी पर गोल घेरा बनाया जाये, जिससे ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो सके। इसके साथ ही साथ परिसर का सेनेटाइजेशन तथा सुरक्षा व स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर मां काली सेवा समिति अध्यक्ष गुरूदेव चौहान व युगांधर सेवा समिति अध्यक्ष विकास मद्धेशिया मौजूद रहे।  





 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार