कलयुगी बेटे ने मां की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, कोहराम
अजय सिंह उर्फ राजू
करंडा/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सरायमुहम्मदपुर गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद में अपनी ही मां की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजन सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे को गिरफ्तर कर लिया ।
सरायमुहम्मदपुर गांव निवासी रामविलास चौधरी पुत्र रामअवतार चौधरी ने परिवारिक विवाद में मां बहेतरी देवी 70 वर्ष की डंडे से पिटाई कर दी। डंडे के हमले से लहुलुहान बुजुर्ग मां बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उन सभी ने घायल अवस्था में बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले रामविलास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।