खुशखबरी : लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, इन दो कंपनियों है वैक्सीन, इस तारीख से इन लोगों को लगेगी



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। यूपी सहित देश के कई राज्यों में कोरोना की सेकेंड वेव शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए शासन ने एक बार फिर से सख्ती करनी शुरू कर दी है। यूपी में जहां शादी समारोह में एक बार फिर से प्रतिबंध लगाते हुए सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा बैठकों के माध्यम से स्थिति पर नजर बनाये हुए है। 

इस बीच एक राहत भरी खबर आई है और वह यह है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक वैक्सीन सरकारी अस्पतालों तक पहुंच जाएगी। फिलहाल सरकारी अस्पतालों को अपनी कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए कहा गया है। 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और हिंदुस्तान बॉयोटेक की वैक्सीन यूपी पहुंची है। जिसे 10 दिसंबर तक वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंचने की संभावना है। पहले चरण में कोरोना के फ्रंट वारियर यानी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। अस्पतालों को यह भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्यकर्मियों के नाम-पते और डिटेल भेज दें।

लखनऊ के बीएमसी की चिकित्सा अधीक्षक डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया कि क्लीयरेंस मिलने के बाद राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्थित वेयरहाउस में रखी गई वैक्सीन को लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने से कम से कम उनमें काम करने का जज्बा बढ़ेगा और कोरोना से लड़ने में अलग ताकत मिलेगी। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार