भाजपा सांसद को बेटे सहित जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप



शाहनवाज खान

ज्ञानपुर/भदोही। भदोही भाजपा के सांसद रमेश चन्द्र बिंद को फोन पर दस लाख रुपया की रंगदारी मांगी गई है। रुपये न देने पर सांसद और उनके बेटे का अपहरण कर हत्या की धमकी दी गई है। इस बाबत सांसद ने लखनऊ के आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

सांसद रमेश बिंद ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने लखनऊ स्थित आवास पर थे, रात में करीब साढ़े आठ बजे उनको फोन आया, जब उन्होंने फोन उठाया तो सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने उनको गाली दी जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। कुछ देर के बाद दोबारा उसी नंबर से फिर फोन आया और दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रुपये ना देने पर उनकी और उनके बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी गई है। सांसद ने बताया कि अभी तक जो जानकारी उन्हें पुलिस से मिली है उसके हिसाब से फोन करने वाले व्यक्ति के नम्बर पर जो आईडी है वह प्रयागराज की है। जबकि वह व्यक्ति अभी गोवा में है। सांसद की तहरीर पर लखनऊ के थाना आशियाना में धारा 386, 504 के तहत के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार