आवारा पशु से बचने के चक्कर में पोल से टकराई बाइक, घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
शाहनवाज खान
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के घमहापुर निवासी रामफल बिंद (22) की एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना रविवार की सुबह जौनपर-मीरजापुर हाइवे पर उस समय हुई थी। जब एक ही बाइक पर सवार तीन युवक मथुरापुर के पास विद्युत पोल से भिड़ गए थे। गम्भीर रुप से घायल दो युवकों को इंदिरा मिल चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रामफल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मथुरापुर गांव के पास जैसे ही बाइक सवार तीनों युवक पहुंचे। अचानक सामने आए बेसहारा पशु से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराई। बाइक की गति तेज होने के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीसरे युवक को हल्की फुल्की चोट लगी। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को इंदिरा मिल चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर में दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में रामफल बिंद की मौत हो गई। रामफल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घमहापुर निवासी विकर्मा बिंद के 6 बच्चों में रामफल पांचवें नंबर पर था। परिजनों की अनुसार रामफल की शादी वर्ष 2018 में हुई थी।