भाजपा नेता सहित आधा दर्जन लोगों ने महिला को पीट-पीटकर किया अर्धनग्न, सरेआम हुई घटना ने किया शर्मसार
चोरी के आरोप में महिला की पिटाई
महर्षि सेठ
खेतासराय/जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। चोरी के आरोप में एक ऑटो सवार महिला को भाजपा नेता, सफाई कर्मी समेत आधा दर्जन युवकों ने तब तक जमकर पीटा जब तक महिला अर्ध नग्न हो गई। इतना ही नहीं उसके ब्लाउज में हाथ तक डाल मनबढ़ युवक चोरी का रुपया ढूंढ रहे थे।
बता दें कि खेतासराय थाना क्षेत्र के बरजी गांव निवासी एक वृद्ध महिला को शुक्रवार की शाम सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में कहीं से आई और घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई तभी किसी ने महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुड़ेला गांव के मोड़ के समीप उतार लिया। मुढ़ेला गांव निवासी बीजेपी नेता, सफाई कर्मी और इनके आधा दर्जन साथियों ने महिला को जमकर बेरहमी से पीटा। महिला बेसुध होकर गिर जा रही थी। अर्धनग्न अवस्था में होने के बाद भी मनबढ़ युवकों ने बाल उखाड़ जूते और लात घूंसे से बर्बर तरीके से करीब 7 मिनट तक पीटते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अभी तक सभी आरोपित युवकों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।