मिर्जामुराद में एक दिन की थाना प्रभारी बनी जान्हवी सिंह ने दर्ज करवाई चोरी की एफआईआर, किया गश्त



सृष्टि न्यूज़ (वाराणसी)।

वैश्विक बाल दिवस पर मिर्जामुराद थाना में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत गौर गांव (मिर्जामुराद) निवासी बीएचयू स्नातक की छात्रा व एनसीसी कैडेट जान्हवी सिंह एक दिन की थाना प्रभारी बनी।

थाना प्रभारी के समक्ष अषाढ़ गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद सिंह व खालिसपुर गांव निवासी शीतला प्रसाद यादव पहुंचे और कागजात खो जाने तथा चित्रसेनपुर गांव निवासी शिवमूरत पाल ने बाइक चोरी का प्रार्थना पत्र दिया। जान्हवी सिंह ने प्रार्थना पत्रों पर मार्क कर हेड मुहर्रिर रामजीत सिंह को तत्काल रपट दर्ज करने का निर्देश दिया। गौर गांव के संदीप ने भूमि नापी कराने का प्रार्थना पत्र दिया। छठ पर्व होने के कारण फोर्स की कमी बताई। एक दिन की बनी प्रभारी ने थाना, महिला हेल्प डेस्क व अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस जीप से गश्त की। पुलिस को कई सुखाव भी दी। थाना प्रभारी सुनीलदत्त दुबे ने थाना प्रभारी बनी जान्हवी सिंह को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे, एसआई एसपी सिंह, ब्रजेश सिंह, उमेश राय, राजेश यादव समेत महिला कांस्टेबल रुचि सिंह, मीनू, अनीशा, विनीता आदि मौजूद रही।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार