कोरोना के प्रति रहें जागरूक: बाबू सिंह कुशवाहा




लखनऊ। जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में जिला सिंगरौली के सिंगरौली विधानसभा के नवानगर में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा (पूर्व कैबिनेट मंत्री उप्र. सरकार) ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं कार्यक्रम में आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में शारीरिक दूरी, मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धुलने की सख्त आवश्यकता है। कोरोना से सम्बंधित सरकार के निर्देशों का सभी को पालन करने की आवश्यकता है।
श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि जन अधिकार पार्टी जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की पक्षधर है। सरकार बनाने में जिस समाज की ज्यादा संख्या है, उस समाज के लोग ज्यादा वोट देने का काम करते है इसलिए सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट नौकरियों के साथ ही कार्यपालिका, न्यायपालिका, बिधायिका, पत्रकारिता एवं ठेकेदारी में जिस जाती की जितनी संख्या, उस जाती को उतनी हिस्सेदारी सभी क्षेत्रों में दिऐ जाने की मांग जन अधिकार पार्टी करती है। श्री कुशवाहा ने कहा कि अधिकार मांगने से नही अधिकार के लिए लङÞना होगा। जिन लोगों ने लड़ा है उन लोगों को उनका अधिकार प्राप्त हुआ। इसलिए हम अति पिछड़े, अति दलितों, अल्पसंख्यक व आदिवासी समाज के लोगों को एकजुट होकर लङने की आवश्यक्ता है। 


 

मध्य प्रदेश में आज भी पिछड़े, दलित समाज के लोगो के साथ बङे पैमाने पर अन्याय अत्याचार हो रहा है, जिसे जन अधिकार पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। जन अधिकार पार्टी समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान देखना चाहती है। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के सिंगरौली के संगठन प्रभारी भागीरथी सिंह मौर्य, जिला प्रभारी अवनीश सिंह कुशवाहा, शेरबहादुर, डॉ. बीके सिंह, ताज अंजुम, नन्दू सिंह, रामकेश्वर व पवन कुशवाहा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिंटू लाल कुशवाहा एवं संचालन महात्मा फुले फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा ने किया। वसु.

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा