योगी का खौफ, मुख्तार गैंग के पच्चीस हजार इनामियां बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर



अजय सिंह उर्फ राजू

बाराचवर/गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खास पच्चीस हजार इनामी बदमाश दिलशाद खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस को इसकी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें में काफी दिनो से तलाश थी।

करीमुद्दीन पुर निवासी दिलशाद खान पुत्र मनौवर खान मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया। जबकि पुलिस टीम बिहार प्रांत तक उसके संभावित ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन करीमुद्दीनपुर पुलिस को कोई सफलता हासिल नही हुआ। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का इनाम घोषित कर रखा गया था। इसके फोटो सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए थे। 

पुलिस दबाव के कारण दिलशाद खान द्वारा करीमुद्दीनपुर पुलिस को चकमा देकर गंगेस्टर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया की रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी। वहीं दिलशाद के उपर कई हत्या व लूट के भी मुकदमे दर्ज थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा