चंदौली में प्रेमी के घर के बाहर पहुंची प्रेमिका ने किया जमकर हंगामा, शादी की जिद पर अड़ी, देखें वीडियो

प्रेम पाने को प्रेमी के दरवाजे पर प्रेमिका का धरना



जावेद अंसारी

चंदौली। प्रेम परवान चढ़े और मुकाम हासिल न हो तो प्रेम के रंग में रंगा इंसान कुछ भी कर गुजरता है। ऐसा ही एक वाकया शनिवार की रात चांदनी मार्केट पर देखने को मिला। जब बिछियां कला निवासी एक युवती बाजार निवासी युवक के घर जा पहुंची। पहले युवक के परिजनों ने युवती को समझा-बुझाकर मामले का पटाक्षेप करना चाहा, लेकिन जब युवती अपनी जिद पर अड़ गयी तो मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। युवती ने साफ कहा कि यदि उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं हुई तो वह किसी भी हद तक जा सकती है। भीड़ की सूचना पर कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और युवक के पिता से बातचीत की और शादी के लिए दो दिन का वक्त दिया।

दरअसल नगर के चांदनी मार्केट निवासी एक युवक का बिछियां कला निवासी एक युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा है। प्रेेम परवान चढ़ा तो दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद युवक के परिजनों को उन दोनों का प्रेम नागवार गुजरा और वे इसमें बाधक बनने लगे। इसके बाद युवती ने युवक पर कई बार शादी का दबाव बनाया, लेकिन युवक द्वारा अपना रुख स्पष्ट नहीं किए जाने से खफा युवती खुद ही युवक के परिजनों तक जा पहुंची। 

इसी प्रकरण में कुछ दिनों पूर्व पंचायत भी हुई, लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ऐसे में शनिवार की शाम पांच बजे युवती अपने भाई के साथ प्रेमी के दरवाजे पर जा पहुंची और युवक को बुलाने की जिद करने लगी। पहले परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर मामले का पटाक्षेप करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही और हो-हल्ला मचाने लगी तो आसपास के दुकानदार और राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों को जब मामला पता चला तो वे उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। 

सूचना के बाद चंदौली कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले को निस्तारित कराया। बताया कि उक्त प्रकरण में युवक के परिजनों को शादी के लिए दो दिन की मोहलत दी गयी है। इसके बाद मामला निस्तारित नहीं होता है तो युवती की शिकायत पर युवक व उसके परिजनों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा