कमजोर आंखों के कारण चाय में चायपत्ती की जगह डाला कीटनाशक, पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घट गई। जहां एक घर में रह रहे बुजुर्ग दंपति आंखों से कम दिखने के कारण चाय में चाय की पत्ती की जगह कीटनाशक डाल दिया। जिसके बाद चाय पीने के बाद पति-पत्नी की मौत हो गई। हालांकि वह चाय उनको बेटा भी पिया, लेकिन वह उपचार के बाद ठीक हो गया। 

मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का है। थाना मुंगावली क्षेत्र के कछियाना मोहल्ले के रहने वाले बुजुर्ग दंपति श्रीकिशन सेन और कोमलबाई अपने बेटे जितेन्द्र के साथ रहते थे। रोज की भांति पत्नी कोमलबाई रसोई में चाय बनाने पहुंची। चाय-पत्ती खत्म हो गई, तो वें दूसरे कमरे में गईं। वृद्धा की आंखें कमजोर थीं, जिसके चलते कम देख पाती थीं। इसी धोखे में वें चाय-पत्ती की जगह पैकेट में रखी कीटनाशक दवा उठा लाईं।

किचन में आकर उन्होंने उबलते पानी में कीटनाशक भी डाल दिया, अपने पति को चाय दी और बेटे को जगाने के बाद खुद भी चाय पी ली। चाय पीने के बाद श्रीकिशन सेन साइकिल से मंदिर के लिए निकल गये, वे कुछ दूर पहुंचे, तभी चक्कर खाकर गिर पड़े। इस दौरान बेटे ने भी चाय पी, तो उसे कड़वी लगी। उसने चाय को रखा छोड़ दिया। इसी दौरान पड़ोसी श्रीकिशन की खबर लेकर उसके दरवाजे पर पहुंच गये।

श्रीकिशन को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर घर में मौजूद कमलाबाई और बेटे जितेंद्र की हालत भी खराब होने लगी। उन दोनों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कमलाबाई को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि जितेंद्र को उपचार के दौरान बचा लिया गया। 

मामले की जानकारी मिलते ही मुगावली थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर भी मौके पर पहुंच गये। थाना प्रभारी ने बताया कि गलती से चाय-पत्ती की जगह कीटनाशक दवा डाली गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा