लक्जरी वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत
रविन्द्र श्रीवास्तव
नन्दगंज। थाना क्षेत्र के रेवसा के पास फोर लेन हाइवे पर मंगलवार को सुबह आठ बजे एक्सयूवी गाड़ी के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार सन्दीप यादव पुत्र राम उग्रह यादव (20) भिखनापुर थाना नोनहरा, और गुड्डू यादव पुत्र हरी किशुन (35) हलधरपुर जिला मऊ, नैसारे से बाइक से घर जा रहे थे कि रेवसा के पास हाइवे पर गाजीपुर से वाराणसी जा रही एक्सयूवी की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल ले गए जहाँ रास्ते में ही गुड्डू की मौत हो गयी जबकि सन्दीप को जिला अस्पताल से रेफर कर वाराणसी जाते समय रास्ते में मौत हो गई। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गाड़ी को थाने में खड़ी कर दी गयी है। वही मृतक के चचेरे भाई जय प्रकाश यादव ने तहरीर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।