खेत में तंत्र-मंत्र कर रहे तांत्रिक को पकड़कर लोगों ने खुब पीटा





अमित राय

ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में शुक्रवार की शाम के ही एक व्यक्ति द्वारा तांत्रिक के माध्यम से दूसरे के खेत में जादू टोना किया जा रहा था तभी लोगों ने देख लिया और जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची किसी तरह बीच-बचाव कर तांत्रिक और आरोपी को थाने लाकर जांच में जुट गयी।

बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी रामराज सरोज पुत्र बलीकरन सरोज द्वारा शनिवार को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें आरोप लगाया कि हमारे गांव के रविंद्र सरोज, महेंद्र सरोज पुत्रगण फेरई सरोज व विनोद सरोज पुत्र रजई सरोज यह लोग शुक्रवार की शाम सोखा को बुलाकर हमारे खेत में जादू टोना कर रहे थे। जिसमें दो हांडी अगरबत्ती नेबू समेत आदि जादू टोना का सामान शामिल था। तभी प्रार्थी शौच कर अपने घर आ रहा था जो देखा और जब जाकर नजदीक पूछा तो सभी लोग गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। इस बीच शोर सुनकर गांव के काफी लोग आ गए। जिसमें लोगों के आक्रोश के चलते रविंद्र सरोज और ओझा चतुरी सरोज मारा पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को बीच बचाव कर थाने लायी और जांच-पड़ताल में जुट गयी। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि दो लोगों को चोट आई है, जिसमें ओझा व रविंद्र सरोज को जिनका मेडिकल कराया जा रहा है। जादू टोना की बात सही है मामले की जांच की जा रही है। 



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार