यूपी के इस जिले में पुलिसकर्मी सहित उसकी पत्नी और मां की हत्या, तिहरे हत्याकांड से सनसनी



अनूप मिश्रा

प्रयागराज। प्रयागराज में तैनात सिपाही के गृह नगर बांदा शहर के गायत्री नगर मुहल्ले में शुक्रवार की आधी रात हमलावरों ने सिपाही, उसकी पत्नी और मां की हत्या कर दी। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया कि गायत्री नगर मुहल्ले में अलीगंज के जाने वाले रास्ते में शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पारिवारिक विवाद में प्रयागराज में तैनात सिपाही अभिजीत वर्मा, उसकी पत्नी और मां की कुल्हाड़ी से काटकर और तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। 

उन्होंने बताया कि सिपाही और उसके चचेरे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर घटना से कुछ देर पहले विवाद हुआ था, इसके बाद हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सीओ मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर बांदा के आईजी के. सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। फिलहाल तिहरे हत्याकांड की वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। तीनों शव कब्जे में ले लिए गया हैं।

सिपाही की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार 

प्रयागराज। प्रयागराज रिजर्व पुलिस लाइन के कांस्टेबल अभिजीत वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल अभिजीत वर्मा की रिजर्व पुलिस लाइन से सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक में ड्यूटी लगाई गई थी। बिना छुट्टी लिए अपनी जगह किसी अन्य सिपाही को ड्यूटी पर रखकर बांदा अपने घर चला गया था। वहीं पर पारिवारिक विवाद में कांस्टेबल व उसकी मां रामा देवी और बहन निशा कुमारी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। बांदा पुलिस ने रिश्तेदार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार