चंदौली में चलती इंडिका में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक सहित दो लोग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू



कमलेश तिवारी

डीडीयू नगर/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज पर मंगलवार की शाम सकलडीहा ताजपुर की तरफ से आ रही एक इंडिका कार अचानक धुत होकर जलने लगी। हालांकि चालक गाड़ी खड़ा कर भाग निकला। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार की शाम सकलडीहा ताजपुर की तरफ से मुगलसराय आ रही एक कार में अचानक आग लग गई और इंडिका कार धू-धू कर जलने लगी। हालांकि चालक सहित दो लोग सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी खड़ा कर भाग निकले। 

इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी लगभग आधे घंटे बाद पहुंची ।तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बावजूद इसके फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में कामयाब रहा। पुलिस काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार जाम छुड़ाकर आवागमन शुरू करें।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार