पुलिस ने छह मनबढ़ों पर लगाया मिनी गुंडा एक्ट, कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप



अजय सिंह उर्फ राजू

सुहवल/गाजीपुर। थाना पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने छह मनबढ़ लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट के तहत पाबंद कर नोटिस तामिला करा दिया है। जिसके बाद से ही इन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनवल गांव निवासी विश्वजीत सिंह, दीपक सिंह, अनिल सिंह, विमलेश सिंह, प्रशांत सिंह व सिद्धार्थ सिंह के ऊपर थाने में कई तरह के संगीन मामले पंजीकृत है। ये क्षेत्र गांव के लिए पूरी तरह से आतंक के पर्याय बनते जा रहे है। जिससे कि अमन चैन बनाए रखने में दिक्कतें आ सकती है। इनका आतंक इतना है कि इन्हें देख लोग खुद ब खुद रास्ता बदल लेते है। यह संगठित गिरोह बनाकर समाज में आतंक कायम करने की कोशिश करते है।

पुलिस मिनी गुंडा एक्ट कायम कर इनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार ने बताया कि सभी छह लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है, जो समाज में अशांति फैलाने का काम करते है कहा कि इनके खिलाफ थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।  




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार