स्कूल आते-जाते छेड़खानी करता था युवक, परेशान किशोरी ने खुद को लगाई आग, मौत



संजय दुबे

मड़िहान/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा परेशान किये जाने से तंग आकर किशोरी ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 9 वीं की 15 वर्षीय छात्रा जब पढ़ने के लिए स्कूल जाया करती थी, तो पड़ोसी का युवक अश्लील बातें बोलता था, यहीं नहीं परेशान किया करता था। ऐसे में किशोरी ने कई बार युवक को मना किया, लेकिन युवक नहीं माना। इस मामले की जानकारी किशोरी ने कई बार परिजनों को दिया, जहां परिजनों ने युवक को समझाया, लेकिन युवक नहीं माना। 

घटना में युवक से मुक्ति पाने के लिए थक हारकर किशोरी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया। घटना में झुलसी किशोरी को पटेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंडलीय अस्प्ताल में इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि किशोरी जब पढ़ने के लिए स्कूल और कोचिंग जाया करती थी तो युवक छींटाकशी करता था, यहीं नहीं अश्लील बातें भी बोलता था। जिसके बाद बिटिया ने जान दे दिया। घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता मुंबई में रहकर काम किया करते हैं, वहीं जिस दिन घटना हुई उस दिन घर में कोई नहीं था, मां खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। 

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल आते जाते समय छींटाकशी से परेशान छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। संतनगर चौकी प्रभारी संजय राय ने आरोपी युवक शिवमंगल पुत्र होरीलाल को मुस्किरा पेट्रोल टंकी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बाद एहतिहात के तौर पर पीड़िता के घर पुलिस तैनात किया गया है। 

डीएम व एसपी ने किया परिजनों से मुलाकात

छात्रा के मौत के मामले में जानकारी होने के बाद मंगलवार को डीएम सुशील कुमार पटेल व एसपी अजय कुमार सिंह ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किया। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर डीएम व एसपी ने न्याय दिलवाने का भरोसा दिलवाया। पीड़िता के परिजन पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट दिखाई दिए। 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार