खटिक समाज ने खुद को संगठित होने का किया आह्वान, बोले, शिक्षित व संगठित होने से बदलेगी दिशा

खटिक समाज कल्याण समिति की नरहन इकाई गठित 



जावेद अंसारी

चंदौली। खटिक समाज कल्याण समिति जिला इकाई की ओर से बुधवार को नरहन मार्केट में इकाई गठन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अजय सोनकर उर्फ कमलेश ने रमेश सोनकर को नरहन इकाई की कमान सौंपी और आह्वान किया कि समाज को एकजुट करके उन्हें एक मंच पर लाने का काम प्राथमिकता के आधार पर करें। इसके अलावा इकाई के कुल 15 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें उनके दायित्वों का बोध कराया। 

इस दौरान अध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि समिति शिक्षा व संगठित होने पर विश्वास रखती है। शिक्षित होकर ही समाज की दिशा व दशा दोनों को बदला जा सकता है। प्रबंधक दिलीप कुमार सोनकर ने कहा कि समाज के दुख-दर्द को बांटना के साथ ही प्राथमिकता है। आह्वान किया कि आर्थिक तंगी व अन्य विषम परिस्थितियां होने के बावजूद बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने से न रोके। यदि शिक्षा में किसी तरह की बाधा आ रही है तो उसे दूर किया जाएगा। साथ ही नई इकाई के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों व कर्तव्यों का बोध कराया। भरोसा दिया कि समिति जल्द ही समाज की गरीब बेटियों की शादी व गरीबों के इलाज में सहयोग देगी।

 बचऊ सोनकर, लल्लन सोनकर, गुरहू सोनकर, हंसराज सोनकर को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी। वहीं मदन सोनकर को इकाई प्रबंधक, दानी सोनकर व खदेरन सोनकर को महामंत्री बनाया गया। इसके अलावा जगदीश सोनकर को सूचना मंत्री, सर्वेश सोनकर को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान महिला सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर समिति को सशक्त बनाने में योगदान देने की बात कही। इस अवसर पर राजनाथ सोनकर, रमापति राम, विशुन प्रसाद, बुल्लू सोनकर, सुरेंद्र सोनकर, मूलचंद सोनकर, विक्रम सोनकर, वकील सोनकर, मुन्ना सोनकर, महेंद्र सोनकर, रामविलास सोनकर, रमेश सोनकर आदि उपस्थित रहे। संचालन रामदुलारे सोनकर ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार