नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर फ्रेंचाइजी संचालक को लूटा, दो लाख लूट तीन बदमाश हुए फरार



रोशन जायसवाल

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार-राघोपुर मार्ग पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने फ्रेंचाइजी संचालक से असलहे के बल पर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। फ्रेंचाइजी संचालक की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व स्वाट टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

सिसवार गांव में अभिषेक कुमार सिंह की एसबीआई की फ्रेंचाइजी है। सोमवार को अभिषेक एसबीआई नगरा पर पैसा के लिए गया था, लेकिन लिंक फेल होने के कारण उसे पैसा नहीं मिला और वह पैसा के लिए एसबीआई रसड़ा चला गया। वहां से वह दो लाख रुपए बैग में रखकर बाइक से फ्रेंचाइजी पर जा रहा था। जैसे ही वह सिसवार-राघोपुर मार्ग पर पहुंचा था कि पहले से ही मौजूद बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उसकी बाइक को रोक लिए तथा असलहा सटाकर बैग छीनकर राघोपुर की तरफ भाग गए। बैग में दो लाख रुपए के अलावा आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के पासबुक व फ्रेंचाइजी संचालक का आधार, डीएल व पैन कार्ड भी था। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने घटना की सूचना अपने भाई एवं 112 पुलिस को दी। क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से जहां आम जनमानस में दहशत व्याप्त है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा