रानी चटर्जी की ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में जोरदार एंट्री



डॉ. दिलीप सिंह

इंदौर। भोजपुरी फिल्म आइकन और बोल्ड परफॉर्मर रानी चटर्जी ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है। रानी जल्दी ही एण्ड टीवी के शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी में नजर आयेंगी। इस शो में अपनी एंट्री से वह सभी को चौंकाने के लिये तैयार हैं। वह इस शो में नन्हे सुधीर नीमा की प्रेमिका फूलकुमारी की भूमिका निभायेंगी। 

रानी परिवार के सभी पुरूषों के लिये आकर्षण का केन्द्र होंगी, जबकि महिलायें उसे उतना पसंद नहीं करेंगी। जब गुड़िया सारिका बहरोलिया को पता चलता है कि नन्हें की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसे कैंसर है और उसके पास जीने के लिये बस कुछ ही दिन बचे हैं तो वह बहुत दुखी हो जाती है। नन्हें की जिंदगी के बच खुचे दिनों को खुशियों से भरने के लिए फूलकुमारी घर में कदम रखती है और इसी के साथ दर्शकों को और भी ज्यादा मनोरंजन एवं हास्य देखने को मिलेगा। 

उसके लुभावने लुक और लटके झटकों को देखकर परिवार में हर कोई उसका दीवाना बन गया है। घर के सभी पुरूषों का खुद पर काबू नहीं रह गया है और वें फूलकुमारी के आस पास रहने का बहाना ढूंढते रहते हैं। उसकी कातिल अदाओं के जादू से कोई भी नहीं बच पाया है।अपनी खुशी का इजहार करते हुये रानी चटजी ने कहाए  गुड़िया हमारी सभी पे भारी में फूल कुमारी की भूमिका निभाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं पहली बार इस जोनर में काम कर रही हूं और मुझे लगता है कि डेब्यू करने के लिये यह शो मेरे लिय बिल्कुल सही है। 

शो में अब फूलकुमारी आ गई है और निश्चित रूप से यह दर्शकों के लिये एक ट्रीट की तरह है। मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें मेरा यह नया किरदार पसंद आयेगा और वे मुझ ेपहले की तरह ही अपना प्यार एवं सपोर्ट देते रहेंगे। मैं गुड़िया के परिवार केसाथ घुलने-मिलने और सबका ध्यान आकर्षित करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार