... बनारस में नौ माह बाद फिर सजेगी मुशायरे की शाम





विजय सिंह

वाराणसी। लाकडाउन के 9 माह बाद सोमवार को सजेगी आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन की शाम। शान-ए-उर्दू मशहूर शायर डा.अमृत लाल इशरत की याद में मारवाडी युवक संघ लक्सा में होगा।

सबीना अदीब सहित देश के दिग्गज सहित शहर के सांड बनारसी, विजय वुद्धिमान, शंकर कैमूरी, परवेज काजमी, आलम सुल्तानपुरी, इलाहाबाद में चर्चित छात्र रहे बिहारी लाल अंबर, शाद मिश्रकी, जमजम रामनगरी, सलीम शिवालवी, भावना श्रीवास्तव, श्यामलाल यादव, डा.प्रशांत सिंह, शिरिष उमंग, विकास पांडेय, रेहानुल हक सहित चर्चित सान्या राय की उपस्थिति होगी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो