आपदाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी व्यापारियों का हुआ सम्मान
ऑनलाइन शॉपिंग व चीनी सामानों का बहिष्कार करें उपभोक्ता-अनूप शुक्ला
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में रविवार की देर शाम मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में व्यापारी सम्मान समारोह एवं सदस्यता अभियान का आयोजन हुआ। इस मौके पर कई कर्मवीर व्यापारियों को सम्मान से नवाजा गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में लगे व्यापारी बंधुओं की सराहना करते हुए कहा कि आपदाकाल में पीड़ित मानवता की सेवा एवं भोजन की व्यवस्था करने वाले व्यापारी भाइयों का सम्मान करके वें गौरवान्वित महसूस कर रहे है। कहा कि विपरित परिस्थितियों में जब आमदनी उत्तरोत्तर कम हो रही है और कर्मचारियों के साथ अपने परिवार का भरण पोषण चुनौतीपूर्ण है। जबकि सरकार ने किसी भी मद कोई राहत नहीं दी है। कहा कि संगठन के माध्यम से वें सरकार को मांग पत्र देकर कर्मवीर व्यापारियों द्वारा कर के रूप में दिये गये राजस्व का दो प्रतिशत उद्योग व्यापार के सुचारू संचालन हेतु सहयोग करने का अनुरोध करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग व चीनी सामानों के बहिष्कार का अनुरोध किया।
अध्यक्षीय संबोधन के दौरान प्रदेश महासचिव हाजी बदरूद्दीन अहमद ने कहा कि बिजली के बिलों व बैंक ब्याज में राहत के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा, तब जाकर उद्योग व्यापार चलेगा और प्रदेश व देश का कल्याण होगा।
इस मौके पर विषय स्थापना पूर्व प्रदेश सचिव महेश महेश्वरी व संचालन सैयद मुनाजिर हुसैन मंजू ने किया। कार्यक्रम संयोजन शहनवाज खान व किशन जायसवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महिला महासचिव मनीष जैन ने किया।
इस मौके पर मोहम्मद सलीम, सुनील शुक्ला, वरूण सिंह, नंद कुमार टोपीवाले, विशाल मेहरा, शैलेष वर्मा के साथ जिलाध्यक्ष आनंद पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष कृतेश चतुर्वेदी, महानगर युवा अध्यक्ष जय प्रकाश लालू, रघु मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, विनोद शर्मा, फैयाज अहमद, मुन्ना प्रसाद सोनी, शैलेष सिंह, शकील जादूगर, भैयालाल बिंद, सिद्धार्थ अग्रवाल, गौरव जायसवाल, शिवम चतुर्वेदी, विक्की जायसवाल व फैजल खां उपस्थित रहे।