जनपद बिजनौर में पेदा चौकी का लोकार्पण




 सतेंद्र चौधरी

बिजनौर ! जनपद बिजनौर का चार साल पहले चर्चित पेदा कांड के बाद स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में चौकी बनाए जाने की मांग के चलते 4 साल पहले चौकी बनाई गई थी लेकिन चौकी की बिल्डिंग ना होने और पर्याप्त स्टाफ न होने की वजह यह चौकी अस्तित्व में नहीं आ पाई ! जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह की कार्यशैली और अपराध नियंत्रण के लिए तत्परता से आज पेदा चौकी अपने वजूद में आ गई है ! रविवार को पेदा चौकी का लोकार्पण करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चौकी का होना अति आवश्यक था इस चौकी पर 22 ग्रामों की सुरक्षा व्यवस्था निर्भर है चौकी का स्टाफ अलग है जिसकी जिम्मेदारी अपराध नियंत्रण हाईवे पर होने वाले दुर्घटनाएं और कोविड-19 के तहत गाइडलाइंस का अनुपालन कराया जाना है !

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा थाना कोतवाली शहर की नवनिर्मित चौकी हनुमत् पेंदा का लोकार्पण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर राजेश कुमार सोलंकी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार