नौकरी के नाम कुछ इस तरह ठगा गया युवक, दोस्त भी हुए शिकार, लाखों रुपये लेकर ठग फरार

पीड़ित ने सुहवल थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग



अजय सिंह उर्फ राजू

सुहवल/गाजीपुर। जालसाज ने दोस्ती कर युवकों को अपने जाल में फंसा कर रेलवे में नौकरी के नाम पर छह लाख ऐठ लिया। यही नहीं जालसाज ने युवक को रेलवे बोर्ड का फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। 

नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर निवासी नरसिंह कन्नौजिया ने सुहवल गाँव निवासी एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना पुलिस को अपने द्वारा दिए गये लिखित शिकायती पत्र में पिडित ने सुहवल गांव निवासी युवक पर आरोप लगाया कि करीब तीन वर्ष पूर्व स्कूल आने-जाने के दौरान आरोपी से उसकी मुलाकात हुई। 

पीड़ित ने कहा कि चूंकी वह नौकरी को लेकर इधर-उधर भटक रहा था। इसकी जानकारी मैने सुहवल गांव के युवक से शेयर किया। इसपर आरोपी युवक ने कहा कि मैं तुझे रेलवे में भर्ती करा दूंगा मेरे एक रिश्तेदार सेना में ब्रिगेडियर है। लेकिन छह लाख लगेगा। इस पर पीड़ित ने कहा कि मुझे अपने माता-पिता से बात करने के लिए समय चाहिए। चूंकी नौकरी का सवाल था। पिता ने भी हामी भर दी, अगले दिन वह युवक से मिले तत्पश्चात उन्होने जमीन बेंचकर जरूरी छह लाख रुपए आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। जिसके कुछ दिनों बाद उसे कथित ज्वांइनिंग  लेटर देकर पटना के राजेन्द्र नगर ट्रेनिंग के नाम पर इधर-उधर घूमाता रहा। 

इसी बीच मेरे छह मित्र आरोपी युवक से नौकरी को लेकर मिले कहा कि यूपी पुलिस में मनचाहे रिजल्ट को लेकर उनके झांसे में आकर दोस्तों का भी पैसा ले लिया। कुछ दिनों बाद वह यह कहकर गया कि मैं दिल्ली जा रहा हूं रिजल्ट के सिलसिले में जल्द आऊंगा। लेकिन उसके बाद से ही आरोपी मय रुपया लेकर फरार है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर संबंधित युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही दबोच लिया जायेगा।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा