प्रदूषण को लेकर पुलिस ने संभाली कमान




  सतेंद्र सिंह 

बिजनौर: बिजनौर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर पुलिस द्वारा पराली जलाने को लेकर जनता को जागरूक करने का अभियान सभी थानों में चलाया जा रहा है। खेतों में किसानों द्वारा पराली को ना जलाया जाए इसको लेकर बिजनौर एसपी के दिशा निर्देश पर सभी थानों की पुलिस द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए खेतों पर जाकर व घरों पर जाकर किसानों को पराली ना जलाने के लिए समझाया जा रहा है। जिससे कि वायु में प्रदूषण ना फैल सके और वातावरण साफ रह सके। आज जिले के एसपी ने खुद खेतो पर जाकर किसानों को जागरूक किया और किसानों को पराली और पत्ती न जलाने की शपथ भी दिलाई गई।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार