लव मैरिज करने वाली भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा का पति गिरफ्तार, यह है मामला
जनसंदेश न्यूज
लखनऊ। 2019 में प्रेमनगर इलाके के होटल में एमआर अमित पर हमला करने के आरोप में बरेली के चैनपुर से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज बयानों के आधार पर मुकदमे में अजितेश का नाम सामने आया था। इस मामले में पहले ही 4 आरोपी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है। कुछ समय पहले भाजपा विधायक की पुत्री से प्रेम विवाह करने के बाद अजितेश मीडिया की सुर्खियों में आया था।
इस संबंध में प्रेमनगर इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अजितेश पर लूट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि लगातार अजितेश की गुंडई के मामले आते रहते हैं। पुलिस में इसके खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं।
दूसरी तरफ गिरफ्तार अजितेश अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए पूरे मामले के पीछे विधायक का हाथ होने का आरोप लगा रहा है। उसका कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते 3 जुलाई को विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा अचानक अपने घर से चली गई थीं। इसके बाद उन्होंने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ अजितेश से लव मैरिज कर ली थी। शादी के एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया था। इसके अगले ही दिन साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान को खतरा बताया था। ये दोनों वीडियो वायरल हो गए थे, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था।