एक ही परिवार के छह लोगों की सनसनीखेज हत्या, मचा कोहराम, शव के पास ही पड़ी थी कुल्हाड़ी



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। पश्चिमी ओडिसा में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। बोलंगीर जिले में बुधवार सुबह एक ही परिवार के छह सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई। मरने वालों में चार बच्चे शामिल है, जो शहद बेचने का काम करते थे। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोलंगीर के पाटनगढ़ ब्लॉक के सांवरापा गांव में बुलू जानी (50), उनकी पत्नी ज्योति (48), दो बेटियां सरिता और श्रेया और दो बेटे भीष्म और संजीव के शव कंबल में लपेटे हुए पाए गए। जानी पिछले 10 सालों से इलाके में शहद बेचा करता था। बुधवार की सुबह जानी के पड़ोसियों ने घर का दरवाजा बंद देखा। जैसे ही किसी ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। 

शंका होने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो छह शव जमीन पर पड़े थे। बोलंगीर के एसपी मडकर संदीप संपद ने मंगलवार रात कहा, ‘कुछ पड़ोसियों ने देखा था कि जानी का परिवार आपस में झगड़ रहा था। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि अभी क्या हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी हत्या एक धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी मिली थी।’ मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार