ग्राम प्रधान हत्याकांड का आरोपी सूर्यांश दुबे ढेर, तीन लाख का था इनामियां, दरोगा को भी लगी गोली



मकसूद अहमद आजमी

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव के नहर पुलिया के समीप पुलिस मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी अपराधी सूर्यांश दुबे ढेर हो गया। डीआइजी सुभाष चन्द दुबे, एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। 

आपको बता दें तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव में अगस्त माह में ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसमें कई वांछित अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं। इसमें बॉसगाँव निवासी सूर्यांश दुबे को भी आरोपी बनाया गया था आरोप है कि इसने ही अपने साथियों के संग बेरहमी से गोली मारकर प्रधान की हत्या की थी। तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 



पुलिस के अनुसार प्रधान हत्यारोपित सूर्यांश को काफी दिनो से तलाशा जा रहा था। लोकेशन मिलने पर स्वाट व थाना पुलिस की तरफ से घेरेबन्दी की गई। बदमाश की तरफ से फायरिंग पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली से सूर्यांश दुबे व स्वाट प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ल भी घायल हुए हैं। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने सूर्यांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दरोगा का उपचार जारी है। 

बदमाश के ऊपर आजमगढ़ पुलिस की ओर से 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के बाद शासन ने अपनी तरफ से 2 लाख का इनाम पुलिस टीम को दिया है। सूर्यांश पर पहले से भी कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। बहुचर्चित बांसगांव प्रधान सत्यमेव जयते हत्याकाण्ड में वांछित अभियुक्त सूर्यांश दूबे केरपुलिस मुठभेड़ में ढेर होने पर तरवां क्षेत्र में पुलिस की काफी सराहना की जा रही है।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार