मामूली विवाद में खुब चले लाठी-डंडे, पांच घायल, चार की हालत गंभीर
जावेद अंसारी
चंदौली। क्षेत्र के अकोढ़ा कला में रविवार की देर शाम मामूली विवाद में मारपीट हो गयी। इस दरम्यान लाठी-डंडे से लैस होकर एक पक्ष के लोगों ने अपने घर पर मौजूद 45 वर्षीय भरथरी सिंह उर्फ छोटकू समेत पांच लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष बबुरी थाने पहुंचा, जहां पुलिस तहरीर के आधार पर 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घायलों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने चार लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते हैं कि अकोढ़ा कला गांव निवासी भरथरी सिंह उर्फ छोटकू देर शाम अपने घर पर बैठे हुए थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आए और उन्हें मारना-पीटना शुरू किया। खींच-पुकार सुनकर घर पर मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। जिस पर लाठी से लैस हमलावर पक्ष ने एक-एक कर सभी को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची बबुरी पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर थाने पहुंचे और मारपीट की घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी।
इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में सभी घायलों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल रवि प्रकाश सिंह 24 वर्ष, बाबूलाल 50 वर्ष, भरथरी सिंह 45 वर्ष, आशीष कुमार सिंह 27 वर्ष, वीरेन्द्र पासवान 38 वर्ष का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्राम सेंटर रेफर कर दिया। घायलों को सिर, पैर व हाथ में गंभीर चोटें आयी थी। उधर, बबुरी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।