स्टॉक रूम की सफाई करानेे को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को कड़े निर्देश
सतेंद चौधरी
बिजनौर आज मंगलवार को कलैक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूप का निरीक्षण कर वहां रखे वीवीपेट का किया गया मुआयना, सहायक जिला निर्वाचन को समय समय पर स्ट्रांग रूम की सफाई कराते रहने के निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा0 नितिन मदान, प्रभारी अधिकारी ईवीएम/एसओसी चकबंदी विजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्ट्रांग रूम में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात न पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक को तत्काल सुरक्षाकर्मी को नियमित रूप से तैनात करने के निर्देश दिए। भूतल के निरीक्षण के दौरान वहां कुल 15 वीवीपेट पाए गए, जो सभी साफ हालम में मौजूद थे, जबकि प्रथम स्थल पर कुल 142 वीवीपेट सुव्यवस्थित और साफ-सफाई की अवस्था में मौजूद मिले। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन को निर्देश दिए कि समय समय पर स्ट्रांग रूम की सफाई कराते रहें ताकि वहां धूल आदि जमा न होने पाए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अपने सम्मुख दोनों तलों के मुख्य दरवाजों को सील्ड कराया।