कालेज की दिवाल तोड़ते समय चपेट में आया मजदूर, दर्दनाक मौत
अजय सिंह उर्फ राजू
गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चीतनाथ स्थित डीएबी कालेज के दिवाल तोड़ने के दौरान दिवाल गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर क्षेत्र के रजदेपुर निवासी बबलू 22 वर्ष पुत्र बाबू अपने साथियों के साथ डीएबी स्कूल के पास कुंआ से सकती मंदिर की दिवाल की तोड़ रहा था। अचानक दिवाल भरभरा कर गिर गई। जिसके साथ बबलू भी कुआं में गिर गया। साथी को गिरता देखता साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुन लोगों की भीड़ लग गईं। साथियों ने पानी में उत्तर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।