लड़की करती रही इनकार, पंचायत के बाद भी नहीं माना प्रेमी तो खानी पड़ी जेल की हवा
शाहनवाज खान
ज्ञानपुर/भदोही। सच कहा गया है प्यार में लोग सब कुछ भूल जाते हैं। यदि एक तरफा प्यार हो तो परिणाम निश्चित ही भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ क्षेत्र के एक गांव में। जहां लड़की के इंकार के बाद दोनों पक्षों की कोतवाली में पंचायत हुई। बात न बनने के बाद सिरफिरे प्रेमी को एकतरफा प्यार करने की कीमत जेल की हवा मिली। वहीं इसके बाद भी प्रेमी शादी करने पर अड़ा रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पड़ोस के ही गांव की एक लड़की से प्यार कर बैठा। लड़की छात्रा है और लड़की की उम्र मार्कशीट के अनुसार 16 वर्ष है। इधर लड़की ने उक्त यु्वक के द्वारा छेड़छाड़ की बातें अपने दादा से बता दी। जिसकी जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने लड़के को समझाया। लेकिन लड़के की ओर से हद की सीमा उस समय पार कर दी गई जब बीते दिनों उसनें स्कूल से वापस घर जा रही युवती का दिनदहाड़े हाथ पकड़ लिया।
लड़की की शिकायत पर लड़की के परिजन युवक के घर पहुंचे तो युवक के परिजनों ने भगा दिया। इसके बावजूद युवक उक्त नाबालिग छात्रा को राजी करने के लिए शादी का बार-बार प्रस्ताव रखता रहा। इसके बाद परिजन लड़की को लेकर कोतवाली पहुंचे। कोतवाल ने दोनों पक्षों को बुलाया। लंबी पंचायत चली किंतु बात न बनी। अंततरू लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सिरफिरे प्रेमी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भी प्रेमी अपनी बात पर अड़ा रहा। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सिरफिरे प्रेमी को जेल भेज दिया।