पटाखों से झुलसकर भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पोती की मौत, कोहराम



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। पटाखों से झुलसी भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ की पोती किया का सोमवार की देर रात निधन हो गया। घर की छत पर दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ते समय बुरी तरह से झुलती मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गया। घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सांसद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।

मंगलवार सुबह बच्ची को दिल्ली ले जाना था। सांसद रीता बहुगुणा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव से बात कर बच्ची को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी कर ली थी। इस बीच 1.30 से 2 बजे के आसपास बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हुई और फिर डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। 

सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ल के अनुसार किया अपने दोस्तों के साथ घर की छत पर खेल रही थी। इस दौरान पटाखा फटने से किया बुरी तरह झुलस हो गई। जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके 60 प्रतिशत तक जलने की जानकारी दी। आपको बता दें कि मयंक की शादी 2007 में हुई थी और किया उनकी इकलौती बेटी थी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार