सांसद पर आरोप लगाने वाली युवती पर रपट
भाई की तहरीर आपराधिक साजिश,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराएं लगीं
अतुल कुमार राय के खिलाफ युवती ने कराया था मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सम्मानित लोगों को गम्भीर धाराओं में फर्जी मुकदमे में फंसा कर धन उगाही करने का मामला जब न्यायालय पहुंचा तो दर्ज हुआ कैंट थाने में मुकदमा। जन्म तिथि से सम्बंधित प्रमाणपत्र में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अन्य लोगों के अलावा घोसी के सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगा मुकदमा लिखवाने वाली युवती के खिलाफ सांसद के भाई ने कैंट थाने में रपट दर्ज कराई।
बीरपुर भावरकला जिला गाजीपुर निवासी पवन कुमार सिंह ने मामले से जुड़े पत्रावली के साथ न्यायालय में न्याय के लिए गुहार लगाई थी। पत्रावलियों के अवलोकन के बाद न्यायालय के आदेश पर आरोप लगाने वाली युवती व उसके सहयोगी को आपराधिक साजिश ,धोखाधड़ी समेत अन्य गम्भीर धाराओं में रपट दर्ज हुआ। पवन कुमार सिंह का न्यायालय में दिए गये प्रार्थना पत्र के अनुसार कोटवां नरायनपुर नरही बलिया निवासिनी रिया सिंह पर आरोप लगाया गया कि उसने अतुल कुमार राय के खिलाफ झूठे तथ्यों के आधार पर बलात्कार सहित अन्य धाराओं में लंका थाने में एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि रिया अपने सहयोगी लक्ष्मण पुर कालोनी निवासी सत्य प्रकाश राय के साथ मिलकर हनी ट्रैपिंग का कार्य करती हैं। इसी लालच में अतुल राय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने व धन उगाही की नीयत से फर्जी कूटरचित शैक्षणिक दस्तावेज के सहारे लाभ अर्जित करने के मामले मे अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि इसी प्रकार 2015 में रिया ने भोजूबीर स्थित एक कॉलेज के अध्यक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था व बाद में रुपये ले कर अपने बात से मुकर गई थी। पवन सिंह के अनुसार 29 सितम्बर 2020 को सभी पत्रवली के साथ एसएसपी को मामले से अवगत कराया गया था व कारवाई की मांग की गई थी पर कोई करवाई न होने पर न्याय के लिये न्यायालय की शरण ली गई । न्यायालय के आदेश पर कैंट पुलिस ने रिया सिंह व सत्य प्रकाश राय के खिलाफ आपराधिक साजिश,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।