आमिर दलवी ने कहा, जफर का किरदार सबसे बेहतरीन



डॉ. दिलीप सिंह

इंदौर। अलादीन: नाम तो सुना होगा में जफर की भूमिका निभाने के अनुभव के बारे में आमिर दलवी ने कहा कि यह अनुभव संतोषजनक और बहुत ही अच्छा रहा है। मेरे इंडस्ट्री में 20 साल के सफर में अब तक जफर की भूमिका सबसे बेहतरीन में से एक हैं। मैं लगातार इस किरदार के माध्यम से कुछ न कुछ सीख रहा हूं, और यह काफी अच्छा लगता है क्योंकि जफर मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालता है। यह चुनौतीपूर्ण और कभी-कभी थका देने वाला है क्योंकि यह किरदार बहुत ही मजबूत है और मैं जैसा असल जिंदगी में व्यक्ति हूं उससे बिलकुल अलग है। लेकिन जो प्यार और सहयोग इस भूमिका को मिला है वह इस पूरे अनुभव को वाकई पुरुस्कृत बनाता है।

आपके किरदार में पहले एपिसोड से लेकर अब तक कैसे कैसे बदलाव आए हैं?

जफर के धूर्त किरदार में बहुत ही खूबसूरत बदलाव आए हैं। हमारे दर्शकों ने जफर के विभिन्न शेड्स देखे हैं। जहां वह शुरूआत में काफी साधारण विरोधी था, वहीं अब वह गहरा और मजबूत बन गया है। उसका लुक, उसका आत्मविश्वास, उसकी कमांड में बदलाव देखा जा सकता है और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हमारे दर्शकों ने जफर को एक पॉवरफुल दुश्मन के रूप में बढ़ते हुए भी देखा। जफर अय्यार के रूप में भी उभरा जिसके पास अपार शक्ति है। वह काला  चिराग की तलाश में है ताकि सिर्फ वही बगदाद का शासक बन सकें। यह सफर सच में अब तक बहुत ही अच्छा रहा है और मैं इस किरदार के साथ लगातार बेहतरीन काम कर रहा हूं।

आपको  अलादीन: नाम तो सुना होगा के नए चरण के बारे में क्या-क्या पसंद है?

अलादीन: नाम तो सुना होगा के नए चैप्टर के बारे में सबसे रोमांचक तथ्य यह है कि चीजें कैसे बदल गई हैं। जफर काला चिराग की तलाश में हैं और अब उसके मिशन की कुंजी अलादीन होगा। मुझे यह तथ्य बहुत ही पसंद आया कि हम सभी के पास इस नए चौप्टर में नए कॉस्ट्यूम्स हैं और मैं जफर के इस आकर्षक लुक का पूरा आनंद ले रहा हूं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार