विवाहिता ने मायके वालों पर लगाये गंभीर आरोप, असलहे से लैस होकर पति और ससुरालों को पीटा

मायके वालों ने युवती के पति व परिजनों को जान से मारने की दी धमकी



अमित राय

आजमगढ़। अक्सर शादी के बाद महिलाएं ससुराल वालों पर प्रताड़ना व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाती हैं। लेकिन एक युवती ने अपने मायके वालों पर प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासिनी पूजा पुत्री सित्तूर ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे पत्रक के माध्यम से बताया कि वह अपनी मर्जी से अपनी शादी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मलिक सुदनी निवासी जैकी कुमार पुत्र सुनील कुमार के साथ धार्मिक व विरादरी रीति रिवाज के अनुसार की है। शादी के बाद दोनों पति पत्नी के रुप में रह रहे हैं शादी के बाद पति व उसके परिजनों से उसे कोई परेशानी नहीं है।

पूजा ने अपने मायके वालों पर आरोप लगाया कि उसके मायके वाले कुछ अराजक तत्वों से मिलकर हथियारों से लैस होकर उसके ससुराल पहुंचे। तथा जबरदस्ती घर में घुसकर पूजा के पति व उसके ससुराल वालों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। तथा घर में तोड़ फोड़ कर लूट पाट की जाते समय मायके वालों ने जान से मारने की धमकी दी। 

सूचना पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने मायके वालों की साजिश में आकर उसके ससुराल वालों को थाने में जबरदस्ती बंद कर शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। पूजा ने आरोप लगाया कि बिना किसी कारण के मुकामी पुलिस उसके ससुराल वालों को थाने में बंद कर रखी है। पूजा ने पुलिस अधीक्षक को सौपे पत्रक के माध्यम से घटना के सम्बंध में मुल्जिमानों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने व ससुराल वालों को छोड़ने की मांग की।  




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार