तीन मंजिला मकान में लगी आग, करोड़ों का नुकसान, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू



रोशन जायसवाल

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहापट्टी में तीन मंजिली मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे मकान में स्थापित जूता-चप्पल व कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि तीन-तीन दमकल गाड़ियों की काफी जद्दोजहद बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया, वहीं एहतियातन मकान में रह रहे लोगों को आनन-फानन में हटाया गया। 

लोहापट्टी रोड को पुलिस प्रशासन द्वारा बैरक लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तथा सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचकर मुआयना किया। जब तक अग्निशमन दस्ता आग पर काबू पाते, तब तक सब कुछ जलकर खत्म हो चुका था। हुआ यूं कि शनिवार की सुबह लोहापट्टी वाले रोड से लोग छठ पूजा के लिए गंगा जी जा रहे थे। 

इस बीच श्रद्धालुओं ने देखा कि एक मकान से धुआं निकल रहा है। इसके बाद श्रद्घालुओं के चिल्लाने की आवाज सुन मकान में रह रहे सारे लोग जग गए। सूचना पर अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गई। इसके बाद लगभग पांच घंटे की लंबी जद्दोजहद के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पूरे चौक में अफरा-तफारी की स्थिति रही। पूरा चौक बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रहा। आग में कम से कम करोड़ों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार