पावर हाउस से सटे खंडहर हो चुके मड़ई में तार के सहारे लटका मिला शव, मची सनसनी



आशीष निषाद

अतरौलिया/आजमगढ़। कोतवाली के छितौनी ग्राम सभा के बौड़रा स्थित विद्युत पावर हाउस के बगल में एक अज्ञात शव लटकते हुए मिलने से सनसनी मच गई। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष थी, जो खंडहर हो चुके मड़ई में तार के सहारे लटक रहा था। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों क मुताबिक युवक का शव दीवार से सटा हुआ तार के सहारे लटक रहा था। शव के आसपास चूहा मारने की दवा, विद्युत केबल तथा कुछ खाद्य सामग्री भी पड़ी हुई थी। मृतक आसमानी कलर का शर्ट, क्रीम कलर का पैंट पहने हुआ था। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास से एक पर्स मिला। जिसमें कुछ कागज तथा एक फोटो थे। बगल में बिस्कुट के कुछ टुकड़े, कुछ मिष्ठान तथा चूहा मारने की दवा व एक केबल था। प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि शव के पास मौजूद सामग्रियों को देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। आगे जांच करके सत्य की तलाश की जाएगी। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।  



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा