शौक पूरा करने के लिए रची अपने ही अपहरण की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
शाहनवाज खान
गोपीगंज/भदोही। नाटकीय ढंग से अपहरण किए जाने की सूचना पर पुलिस हलकान रही। वहीं सोमवार की देर रात तक कोतवाल कृष्णानंद राय ने युवक को बरामद कर हिरासत में ले लिया। नगर के सोनखरी स्थित स्कार्पियो सवार युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिस पर परिवार सहित पुलिस हलकान रही। युवक के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर औराई के महाराजगंज से युवक को बरामद किया। और उसे कोतवाली ले आई।
घटना के संबंध में युवक ने बताया कि अपहरण का यह ड्रामा वह अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए किया था। दूसरे नंबर से मैसेज भेज कर पैसे मांगे जाने की बात स्वीकारी है। उसने अपने मामा को मोबाइल पर तीन लाख की फिरौती मैसेज भेज कर पैसा बनारस लेकर पहुंचने की बात कही थी। सोमवार की देर रात युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने बताया कि महाराजगंज पहुंचने के बाद मोबाइल का लोकेशन परेशान करता रहा। युवक कभी सड़क के इस पार कभी उस पार जाता रहा, जिससे लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।