पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करों की कार को पकड़ा, लाखों की शराब बरामद, पांच गिरफ्तार
सतेंद्र चौधरी
बिजनौर । गैर राज्य से तस्करी करके लाई जा रही तीन लाख से अधिक कीमत की शराब को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने 5 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जबकि दो शराब तस्कर भागने में सफल हो गए थाना कोतवाली शहर पुलिस को सुबह मुखबिर की सूचना मिली कि जनपद में गैर राज्य से 3 गाड़ियों में अवैध शराब लाई जा रही है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेंट मैरी चौराहे पर तीन गाड़ियां स्विफ्ट व मारुति जैन को रुकने का इशारा किया तो गाड़ियों में सवार लोग पुलिस को देख कर घबरा गए और बौखला ठ में गाड़ियों को भगाने की कोशिश में यह गाड़ी छोटा हाथी से टकरा गई पुलिस ने तीनों गाड़ियों को पकड़ कर उनमें सवार 5 लोगों को दबोच लिया जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी ली तो उनमें हरियाणा मरका शराब की 92 पेटीया बरामद हुए बरामद शराब की कीमत 3 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है पकड़े गए लोगों ने अपने नाम नवीन मोहन सुशील सभी निवासी हरियाणा व कोतवाली देहात निवासी रफीक अहमद बताएं उन्होंने पुलिस को फरार लोगों के नाम शिव और विपिन बताएं है दोनों समीपवर्ती ग्राम सुंदरपुर के रहने वाले है पुलिस टीम शहर कोतवाल राजेश कुमार सोलंकी आबकारी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार दरोगा हरवीर सिंह कॉन्स्टेबल अभिषेक तिवारी अरविंद सहीत् स्वाट टीम के लोग शामिल थे