भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को जान से मारने की साजिश! चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा



रोशन जायसवाल

बलिया। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री ठाकुर अनुप सिंह की चार लोगों द्वारा हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। इस सिलसिले में ठाकुर अनुप सिंह का कहना है कि मुड़ियारी निवासी एक अंसारी और एक अज्ञात, जबकि सहतवार के दो लोग जो कि कई हत्या और लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं, जिनका मुकदमा कई थानों में दर्ज है, उन्हें ही मुझे मारने के लिए सुपारी दी गई है। 

कहा कि कई बार राजनीतिक सभा व खाना खाने के कार्यक्रम में मेरी हत्या करने में असफल रहे। बाद में सुखपुरा थाने में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ठाकुर अनुप सिंह का ये भी कहना है कि दो लोगों के बीच हुई मेरी हत्या की बातों का रिकार्डिंग मेरे तथा प्रशासन के पास मौजूद है। विगत दिन पहले भी मेरे आवास पर हत्या कराने की धमकी एक समुदाय द्वारा मिल चुकी है। इसका एनसीआर सुखपुरा थाना में दर्ज है। ये लोग जेल में काफी दिनों से रह रहे हैं। जनपद के बड़े अपराधियों से इनका संबंध है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार