भाजपा विधायक के खिलाफ उनकी ही बहू डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठी, सीएम से मिलने पर अड़ी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा विधायक की बहू मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई। यूपी के शाहजहांपुर के बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा की कथित बहू सरिता का आरोप है कि बीजेपी विधायक पर दर्ज केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी विधायक की धमकी की ऑडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सदर बाजार के जिलाधिकारी कार्यालय पर बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा की कथित बहू सरिता धरने पर बैठ गई है। धरने पर बैठी बहू ने जिलाधिकारी को पत्र देकर विधायक रोशन लाल वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित सरिता का आरोप है कि बीजेपी विधायक के खिलाफ और उनके परिवारी वालों के खिलाफ दर्ज 6 मुकदमों को वापस लेने का दबाव रोशनलाल वर्मा बना रहे हैं। सरिता का कहना है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगी।